त्वं तीर्थं सर्वतीर्थानां नमस्तेऽस्तु सदानघे।।

गौमाता समस्त देवों की जननी तथा यज्ञ की कारणरूपा हैं, आपको सदैव नमस्कार है।

केवलं जीवानां सेवा एव ईश्वरस्य यथार्थसेवा अस्ति।

प्राणि मात्र की सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची सेवा है

गावो विश्वस्य मातरः

गाय को सम्पूर्ण विश्व की माता कहा गया है।

तां धेनुं शिरसा वन्दे भूतभव्यस्य मातरम्॥

जिसने समस्त चराचर जगत् को व्याप्त कर रखा है, उस भूत और भविष्य की जननी गौ माता को मैं मस्तक झुका कर प्रणाम करता हूं॥

25 YEARS EXPERIENCE OXPINS CHARITY CENTER
भाव सरिता में आपका स्वागत है

जीवन की यात्रा को सबल बनाए

श्री दुधलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं अध्यात्म उन्नति केंद्र कि स्थापना नवंबर २०१६ में परम पूज्य श्री दीपक जी महाराज की प्रेरणा से उनकी अध्यक्षता में की गई. जिसका उद्देश्य प्राणि मात्र की सेवा और सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के काम करना है, संस्था के तत्वावधान में वर्ष भर अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सेवा समारोहों का आयोजन किया जाता रहता है

Discover More

स्वयंसेवक बनें

बेहतर जीवन और भविष्य
के लिए हमसे जुड़ें

आने वाले कार्यक्रम

हमारे नवीनतम आगामी कार्यक्रमों में शामिल हों

Discover More

पिछले कार्यक्रम

30 Nov, -0001-30 Nov, -0001